Chandauli News: चकिया विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम सभा हाजीपुर में दुलहीया दइ मंदिर के सामने रविवार की भोर खेत में खून से लथपथ युवक का शव मिला है । सुबह टहलने निकले ग्रामीणों द्वारा लाश देखे जाने के बाद सनसनी फैल गई ।

मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा गया जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को शव मिलने की सूचना दी गई ।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर चकिया स्थित संयुक्त जिला चिकित्सालय के मोर्चरी में रखवा दिया ।
मृतक की पहचान आदर्श मिश्रा पुत्र स्वर्गीय गिरीश मिश्रा निवासी थाना रामनगर उम्र 20 वर्ष के रूप में हुई है
बताया जा रहा है कि मृत्यु युवक ऑटो चलाता था तथा लंका स्टैंड से सवारी बैठाकर अदलहाट के लिए रात को निकला था ।
घटना की सूचना पर चकिया कोतवाली पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था । मृत्यु युवक के भाई ने चकिया थाने में तहरीर देकर बताया कि आदर्श शनिवार की रात्रि ऑटो मैं सवारी बैठा कर अदलहाट के लिए निकला था तथा अंतिम बातचीत देर रात 10:00 बजे के करीब हुई थी इसके बाद सुबह युवक का खून से लथपथ शव हाजीपुर ग्राम सभा के खेत में मिला है
इसके बाद पुलिस ने स्थानिय कोतवाली पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है वही इस संबंध में चकिया थाना अध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति ने बताया कि ग्रामीण की सूचना पर हाजी पुर ग्राम सभा के खेत से शव को बरामद कर लिया गया है मृतक की पहचान आदर्श मिश्रा 22 वर्ष के रूप में हुई है मृत् युवक के भाई द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करके घटना के कारणों की जांच की जा रही है ।