Chandauli News: सकलडीहा तहसील परिसर में आज सकलडीहा बार एसोसियेशन के चुनाव संबंधित महत्वपूर्ण बैठक हुई।बैठक में बार के चुनाव संबंधित वार्ता हुई।जिसमें रसीद काटने के लिए अध्यक्ष और महामंत्री द्वारा एसोशिएशन में आगामी उन्नीस दिसंबर से चार जनवरी तक रशीद कटेगी और मतदाता सूची का प्रकाशन सात जनवरी को दो बजे तक एवम मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन आठ जनवरी को दो बजे तक तथा पर्चा नामांकन नौ जनवरी को सुबह दस बजे से दो बजे तक किया जाएगा।दाखिल पर्चो की जांच एवं वापसी दस जनवरी को दो बजे तक किया जाएगा। और मतदान सत्रह जनवरी को सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक होगा और वोट की गिनती के साथ ही चुनावी घोषणा की जाएगी।बैठक में मुख्य रूप से अध्यक्ष अंगद कुशवाहा ,महामंत्री उमाशंकर, पूर्व अध्यक्ष नितिन तिवारी,पूर्व महामंत्री पंकज यादव,अधिवक्ता जसवंत यादव,अधिवक्ता सच्चिदानंद सिंह,अधिवक्ता जनार्दन मिश्रा, अधिवक्ता अरुण कुमार,अधिवक्ता प्रभु नाथ पाठक,अधिवक्ता अखिलेश तिवारी सहित तमाम अधिवक्ता गण मौजूद रहे।