Chandauli News: चंदौली जनपद की बरहनी गांव निवासी उपेंद्रनाथ तिवारी की बेटी कृति त्रिपाठी ने पहले ही प्रयास में आईएएस बन कर जनपद का गौरव बढ़ाया है।आप को बताते चले की बरहनी के उपेंद्र नाथ तिवारी की बेटी कृति त्रिपाठी ने कुछ माह पूर्व में पी सी एस परीक्षा में 17 वा स्थान प्राप्त कर डिप्टी जेलर की पद प्राप्त की थी अभी पद ग्रहण भी नहीं किया था की उसे पहले ही आईएएस के परीक्षा में पहले प्रयास में ही सफलता प्राप्त कर ली है।आईएएस परीक्षा में 149 स्थान प्राप्त कर जनपद का मान बढ़ाया है। बरहनी गांव के उपेंद्र नाथ तिवारी इंटर कॉलेज में लिपिक के पद पर कार्यरत हैं। बेटी की नई सफलता की जानकारी मिलने के बाद से ही घर और गांव में उत्सव का माहौल है। कृति त्रिपाठी तथा उनके पिता उपेंद्र नाथ तिवारी को बधाई देने वाले लोगो का ताता लगा हुआ है ।