Home चकिया Chandauli News: चकिया नगर में प्रभात फेरी निकालकर धूमधाम से मनाया गया...

Chandauli News: चकिया नगर में प्रभात फेरी निकालकर धूमधाम से मनाया गया गुरु गोविंद सिंह का प्रकाश पर्व

चंदौली न्यूज

Chandauli News: रविवार को चकिया स्थित गुरुद्वारे में सिक्खों के दसवें गुरु गोविंद सिंह के 357वें प्रकाश पर्व का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया । कार्यक्रम के अंतर्गत भक्तों ने गुरुद्वारे में सुबह गुरु वाणी सबद व कीर्तन किया । कहां जाता है कि गुरु गोविंद सिंह अपने पिता तेग बहादुर सिंह के शहादत के बाद 9 वर्ष की छोटी उम्र में ही गुरु की जिम्मेदारी ले ली थी । उन्होंने छोटी उम्र से ही अपना पूरा जीवन लोगों की सेवा में समर्पित कर दिया । करण सिंह समरवाल की अगुवाई में गुरुद्वारे से गुरु ग्रंथ साहिब की शाही सवारी छत्रछाया ,डीजे, ढोल-नगाड़े के साथ भक्तों ने नगर में प्रभात फेरी निकाली । प्रभात फेरी में गतका पार्टी द्वारा हैरत अंगेज करतब दिखाए गए। भक्तों द्वारा नगर में जगह-जगह पर प्रभात फेरी पर पुष्पों की वर्षा की गई वह जगह-जगह पर पानी पीने की व्यवस्था की गई ।
प्रभात फेरी कार्यक्रम के अंतर्गत सरदार करण सिंह समरवाल, सरदार सतपाल सिंह सोढ़ी, सरदारसुरेंद्र सिंह लवली दुपट्टा वाले, सरदार कुलवंत सिंह, सरदार जीत सिंह, सरदार गौतम सिंह, सरदार प्यार सिंह सरदार जोगिंदर सिंह, सरदार महेंद्र सिंह व अन्य श्रद्धालु भक्तजन उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here