Home चंदौली Chandauli News: राष्ट्रीय आविष्कार में अब्बल पर प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित

Chandauli News: राष्ट्रीय आविष्कार में अब्बल पर प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित

Chandauli News

Chandauli News: सकलडीहा शिक्षा विभाग द्वारा परिषदीय विद्यालयों में अध्यनरत छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास को लेकर लगातार प्रभावी कार्य किए जा रहे हैं वहीं राष्ट्रीय आविष्कार परीक्षा के माध्यम से मेधावी बच्चों का चयन कर उच्च स्तरीय शिक्षा प्रदान करने की व्यवस्था की गई है जिसमें प्रदेश स्तर से लेकर ब्लॉक स्तर पर परीक्षाएं आयोजित कर चयन किया जाता है इसी क्रम में ब्लॉक संसाधन केंद्र सकलडीहा में आयोजित परीक्षा में उच्च प्राथमिक स्तर के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया वहीं अब्बल आने पर प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि के द्वारा स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र सहित 2000 की धनराशि देकर सम्मानित किया गया जिसमें सकलडीहा की कक्षा 7 की छात्रा प्रतीक्षा कुमारी ने अपनी कक्षा के ब्लॉक स्तरीय में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा कंपोजिट विद्यालय सकलडीहा से आकांक्षा चौहान, सलोनी गुप्ता, दिव्या सोनाली कक्षा 8, राधा गुप्ता कक्षा 6 ने परीक्षा में अव्वल स्थान लाकर शिक्षकों सहित विद्यालय का नाम रोशन करने का कार्य किया शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष संतोष सिंह ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में प्रतिभाओं का अंबार है शिक्षा विभाग द्वारा इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों को नई दिशा मिलेगी खंड शिक्षा अधिकारी अवधेश कुमार राय ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं के माध्यम से छात्रों मे विज्ञान के प्रति रुचि जागृत करना एवम उनके अंदर सृजनशीलता , वैज्ञानिक धारणा का विकाश करना है l इस मौके पर देवेंद्र प्रताप यादव, संजय सिंह, चंद्रधर दीक्षित, हिमांशु पाण्डेय, दुर्गा प्रसाद गुप्त, मुसर्रत जहाँ, सुशीला सिंह, संगीया जायसवाल, जसवन्त, इत्यादि लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here