Home चंदौली Chandauli News: चंदौली संसदीय निर्वाचन क्षेत्र हेतु नामांकन प्रक्रिया शुरू

Chandauli News: चंदौली संसदीय निर्वाचन क्षेत्र हेतु नामांकन प्रक्रिया शुरू

Chandauli News

11 मई को द्वितीय शनिवार एवं 12 मई को रविवार लोक अवकाश होने के कारण नामांकन की कार्यवाही नहीं की जायेगी

Chandauli News: चंदौली लोकसभा सामान्य निर्वाचन, 2024 के लिए जनपद में समाविष्ट 76-चंदौली संसदीय निर्वाचन क्षेत्र हेतु कार्यक्रम नियत किया गया है। तत्सम संबंध में रिटर्निंग अधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल टी. फुंडे द्वारा मंगलवार को प्रातः निर्वाचन की अधिसूचना जारी किया गया।
       रिटर्निंग आफिसर, 76-चंदौली लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र निखिल टी. फुंडे ने बताया कि आज मंगलवार को निर्वाचन की अधिसूचना जारी करने के साथ ही चंदौली संसदीय निर्वाचन क्षेत्र हेतु नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। नाम निर्देशन करने का अन्तिम 14 मई, 2024 दिन मंगलवार, नाम निर्देशन की संवीक्षा का अन्तिम 15 मई, 2024 दिन बुधवार, अभ्यर्थिताए वापस लेने का अन्तिम 17 मई, 2024 दिन शुक्रवार को अपराह्न 3:00 से पूर्व, मतदान का 01 जून, 2024 दिन शनिवार को पूर्वाह्न 7:00 से सायं 6:00 तक तथा मतगणना 04 जून, 2024 दिन मंगलवार को होगी। उक्तानुसार निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नामांकन आदि की कार्यवाही 11 बजे पूर्वान्ह से 3 बजे अपरान्ह तक कलेक्ट्रेट जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय कक्ष, चंदौली में सम्पन्न की जायेगी। 11.05.2024 को द्वितीय शनिवार एवं 12.05.2024 को रविवार लोक अवकाश होने के कारण नामांकन की कार्यवाही नहीं की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here