Chandauli News: चहनियां तीरगाँवा मारूफपुर से चंदौली वाया चहनियां सकलडीहा निर्माणाधीन स्टेट हाईवे के साथ साथ मारूफपुर, मझीलेपुर, मजीदहा, गुरेरा, चहनियां क़स्बा, मथेला, पपौरा सहित अन्य क़स्बाओं में होने वाली नाली निर्माण के लिये कार्यदाई कंपनी एपको के कर्मियों द्वारा महीनों पहले जगह जगह खुदाई करके, कई जगह सरिया आदि लगाकर छोड़ दिया गया है। जिससे लोगों को अपने ही घरों में जाना दुश्वार हो गया है और आये दिन लोग चोटहिल हो रहे है।
तीरगाँवा मारूफपुर से चंदौली जिला मुख्यालय को जोड़ने वाली 30 किमी जर्ज़र सड़क के कायाकल्प के लिये स्थानीय सांसद डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय के प्रयास से शासन द्वारा 437 करोड़ की लागत से फोर लेन स्टेट हाईवे सीसी रोड के रूप में एपको कंपनी द्वारा बनवाया जा रहा है। जिसमें जगह जगह हाईवे किनारे दोनों पटरियों पर 13.50 किमी नाली निर्माण भी प्रस्तावित है। उक्त नाली निर्माण के लिये कंपनी के कर्मियों द्वारा जगह जगह गढ़ढे खोदकर, तो कई जगह सरिया आदि लगाकर आधा अधूरा छोड़ दिया गया है। जिससे लोगों को अपने ही घरों में जाना दुश्वार हो गया है और आये दिन कोई न कोई गिरकर उसमें घायल हो रहा है। अभी चार दिन पहले ही नीलम गुप्ता गिरकर बुरी तरह घायल हो गयी थी और सरिया उसकी बांह में आरपार घुस गयी थी। इस सम्बन्ध में कंपनी के हाईवे इंचार्ज संदीप सिंह ने कहा कि लोगों के अनुसार काम नहीं होगा कंपनी अपनी सुबिधानुसार काम कर रही है और करेगी। हर लोगों की बात मानकर काम करना कंपनी का काम नहीं है।