Chandauli News: राष्ट्रीय स्तर के धावक रहे रिजवान खान की कोलकाता में एक अस्पताल में हृदय गति रूकने से मौत हो गई। वह एक बेहतरीन धावक और फुटबॉल के खिलाड़ी थे अमर वीर इंटर कॉलेज की तरफ से वर्ष 1980 से 1984 तक कई स्पर्धा में भाग लेकर अपने विद्यालय के साथ ही गांव और जनपद में उनका नाम था जहां उन्होंने अपने प्रदर्शन से क्षेत्र और जिले का नाम रोशन किया और विद्यालय को कई खिताब दिलवाया था।मिली जानकारी के अनुसार वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे अचानक उनके हृदय गति रूप में से मौत हो गई। जिससे परिवार में शोक की लहर दौड़ गई मौत की खबर सुनते ही आसपास के लोग धीरे-धीरे जाना शुरू कर दिए पता चला कि रिजवान खान एक अच्छे धावक और फुटबॉल के खिलाड़ी थे और धानपुर कस्बा के निवासी थे और सरल स्वभाव के थे।