Chandauli News: जनपद चंदौली के अंतर्गत आने वाले धानापुर ब्लाक के ग्राम मिश्र पुरा में समाजसेवी संजय दुबे द्वारा बाबा तारकेश्वर नाथ के मंदिर में नंदी भगवान के मूर्ति का स्थापना (प्राण प्रतिष्ठा ) किया गया । आपको बताते चले की काफी दिन से इस मंदिर में तारकेश्वर महादेव और हनुमान जी संकट मोचन के मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा किया गया था । जिसमें नंदी भगवान खंडित थे । इसलिए काफी प्रयास के बाद समाजसेवी संजय दुबे ने नंदी भगवान के मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा किया । समाजसेवी संजय दुबे के साथी नाथू यादव का मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा में काफी सहयोग रहा है । भगवान नंदी के मूर्ति स्थापित होने से सभी ग्राम वासियों में हर्षोल्लास रहा ।कार्यक्रम के दौरान राधेश्याम मिश्रा, अलख निरंजन दुबे ,पप्पू दुबे ,डब्लू दुबे, पीयूष दुबे, नॉर्मल दुबे ,अवधेश दुबे आदि लोग उपस्थित रहे । समाजसेवी का सब लोगो ने धन्यवाद किया ।