Chandauli News: बलुआ थाना क्षेत्र के टांडाकला, सोनबरसा, डेरवा कला, तिरगाँवा जमालपुर, झोरी छपरा, पूरा कटारूपुर, नादी निधौरा आदि बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में तहसील प्रशासन द्वारा खनन पर रोक के बावजूद खनन विभाग और स्थानीय पुलिस प्रशासन की कृपा से धड़ल्ले से खनन हो रहा है। जिससे लोगों में रोष के साथ कष्ट भी है कि वे अपना दुखड़ा किससे कहे जब कोई सुनने वाला ही नहीं है।
गौरतलब है कि गंगा किनारे के गांवों व बाढ़ ग्रस्त गांवों के रूप में चिन्हित इलाकों में तहसील प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार के खनन पर रोक लगाया गया है। किन्तु इन दिनों खनन माफियाओं द्वारा ऐसे ही क्षेत्रों में जेसीबी मशीन लगाकर धुआँधार खनन कराया जा रहा है। जिससे क्षेत्र के किसानों में बाढ़ की बिभिषिका की आहट के साथ मृदा अपरदन व कटाई की चिंता सताने लगी है। वहीं तहसील प्रशासन व स्थानीय पुलिस प्रशासन जेसीबी संचालकों से मिली भगत करके चुप्पी साध रखे है और खनन अधिकारी अरविन्द यादव से इस सम्बन्ध में बात करने पर एक रटा रटाया जबाब मिला कि देखवा लेंगे। जिससे लोगों में आक्रोश के साथ दुख भी है कि अपना दुखड़ा किसे सुनाये जब कोई सुनने वाला ही नहीं है।