Chandauli News: उतर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ जनपद चंदौली का प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष आनंद कुमार पाण्डेय व जिला महामंत्री सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय को लम्बित समस्याओं के निराकरण हेतु नाराजगी व्यक्त करते हुए पत्रक सौंपा साथ ही कार्यालयी स्तर पर शिक्षकों के समस्याओं के निदान हेतु बरती जा रही घोर उदासीनता पर नाराजगी जाहिर की गयी।पटल सहायकों की मनमानी चरम पर है इसका उदाहरण इससे बड़ा क्या हो सकता है कि माह जुलाई चौबीस से चयन वेतनमान की सैकड़ों की संख्या में पत्रावली कार्यालय को प्राप्त है पर कोई कार्यवाही नहीं।
अदेय वेतन से संबंधित संख्याएं विगत कई माह से कार्यालय को प्राप्त है पर कोई निराकरण नहीं।
अस्थाई/स्थाई वेतन वृद्धि का भी यही हाल है।उक्त के संदर्भ में संगठन ने अल्टीमेटम दिया है यदि एक पखवाड़े में उक्त वर्णित प्रकरण हल नहीं किये गये तो संगठन बाध्य होकर अग्रेतर कार्यवाही करेगा जिसका सारा उत्तरदायित्व संबंधित कार्यालय का होगा।इस ,अवसर पर जिला महामंत्री सुनील सिंह जिला प्रवक्ता बलराम पाठक , शशिकांत गुप्त जिला कोषाध्यक्ष,संतोष वर्मा आदि उपस्थित रहे।