Chandauli News: चंदौली। गुरुवार को जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी निखिल टी.फुंडे ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत 1 जून को होने वाले मतदान के दिन मॉडल पोलिंग स्टेशन सहित अन्य बूथों पर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के संबंध में ऑनलाइन बैठक कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। ऑनलाइन मीटिंग के माध्यम से जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर छाया/जल की व्यवस्था अवश्य होनी चाहिए, जिन विद्यालयों में टीन शेड आदि नहीं है वहां पर टेंट/पंडाल के द्वारा छाया की व्यवस्था की सुनिश्चित की जाए।इसके साथ ही वृद्ध मतदाताओं के लिए बैठने की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि पंडाल या टेंट ऐसे होने चाहिए कि एक साथ काम से कम एक समय में 100 लोग उसमें अवश्य आ जाएं, इसके साथ ही सभी मतदान केंद्रों पर विद्युत और जल की पर्याप्त उपलब्धता अवश्य होनी चाहिए। पीने के पानी की व्यवस्था सिर्फ कार्मिक के लिए ही नहीं अपितु सभी मतदाताओं के लिए भी की जाए।जिला निर्वाचन अधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को सभी मतदान केंद्रों पर व्हीलचेयर उपलब्ध कराने एवं मेडिकल हेल्थ डेस्क स्थापित करने के दिशा निर्देश दिए,साथ ही कहा कि सभी मेडिकल हेल्प डेस्क पर पर्याप्त मात्रा में ors उपलब्ध होना चाहिए। मॉडल बूथ, सखी बूथ के संबंध में उन्होंने सभी एआरओ को निर्देशित किया कि ऐसे बूथों पर मतदाताओं को यथासंभव अधिक से अधिक सुविधाएं/व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई जाएं।ऐसे बूथों को अच्छे से डेकोरेट किया जाए, उनकी साज सज्जा अच्छे से की जाए।इन बूथों पर मतदाताओं का स्वागत अच्छे से किया जाए और उन्हें जो भी सुविधा दी जा सकती है उसको उपलब्ध कराया जाए।
वही सीडीओ एस.एन श्रीवास्तव ने कहा कि पोलिंग बूथ पर जाने वाली मुख्य सड़कें यदि खराब हैं तो उन्हें यथाशीघ्र ठीक कराया जाए जिससे कि पोलिंग पार्टी एवं मतदाताओं को वहां तक पहुंचने में किसी तरह की दिक्कत न हो।
अपर जिलाधिकारी अधिकारी अभय कुमार पांडेय ने निर्देशित किया कि मतदान के दिन मतदान केंद्रों पर वृद्ध मतदाताओं के लिए कुर्सियों की व्यवस्था अवश्य की जाय ।मतदान करने वाले लोगों को अपने निजी वाहन से आने पर उनको रोका न जाए।100 मीटर की दूरी से पहले उनके वाहन को रोक कर यथासंभव उन्हे पार्किंग आदि की सुविधा जाए।इसके साथ ही मतदाताओं साथ सभी सुरक्षाकर्मी का व्यवहार पूरी तरह शालीन रहे।
इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी,सभी उप जिलाधिकारी,जिला पंचायत राज अधिकारी,समाज कल्याण अधिकारी,सभी बीडीओ एवं अन्य सभी अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।