Chandauli News: लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष संपन्न कराने को लेकर चंदौली पुलिस पूरी एक्शन मोड में दिखाई दे रही है इसी क्रम में कोतवाली पुलिस आचार संहिता के अनुपालन को लेकर लगातार चौकसी बरत रही है कोतवाली क्षेत्र के गांव में लगातार भ्रमण कर आम जनमानस से आचार संहिता के अनुपालन एवं मतदान को लेकर संवाद के जरिए जागरूक करने का कार्य कर रही है बताते चलें कि आचार संहिता के अनुपालन को लेकर जहां विभिन्न विभाग के स्टेटिक मजिस्ट्रेट भ्रमण एवं निगरानी करते नजर आ रहे हैं वहीं कोतवाली पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ चौकसी बरत रही है कोतवाल संजय कुमार सिंह ने बातचीत में बताया कि आचार संहिता उल्लंघन पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी उन्होंने आम जनमानस से अपील करते हुए कहा कि अपने आसपास किसी भी तरह की भ्रामक सूचना एवं अवांछनीय तत्वों की कार्यशैली संदिग्ध पाए जाने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें पुलिस द्वारा आपकी जानकारी गुप्त रखी जाएगी