Chandauli News: चहनिया।युवा संघर्ष मोर्चा के संयोजक अधिवक्ता शैलेंद्र पांडेय कवि ने दर्जनों कार्यकर्ता संग रामगढ़ खुश्बू किन्नर से मुलाकात कर भाजपा के लिए समर्थन मांगा।वही कुछ दिनों पूर्व नामांकन में दीनदयाल नगर के चेयर पर्सन सोनू किन्नर ने मंच पर महेंद्र नाथ पांडेय को आशीर्वाद दिया था।तो वही आज शैलेंद्र कवि ने बताया की खुशबू से बात हुई है और उन्होंने भाजपा के लिए समर्थन देने की बात कही है।