Chandauli News: चकिया-मुखबिर की सूचना पर चकिया पुलिस व स्वाट/सर्विलांस की गठित संयुक्त टीम ने चकिया मोहम्मदाबाद नहर पुलिया के पास से अवैध असलहा की सप्लाई करने वाले दो बदमाशों को फैक्ट्री मेड अवैध पिस्टल, तमंचा, कारतूस व 02 अवैध शस्त्र के साथ दबोचा । गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान राहुल यादव पुत्र जयप्रकाश यादव निवासी (ग्राम कुदरा पथरा थाना गहमर जिला गाजीपुर उम्र 21 वर्ष) व धनंजय यादव पुत्र राधाकृष्ण यादव निवासी (बद्दोपुर थाना करीमद्दीनपुर जनपद गाजीपुर उम्र 20 वर्ष) के रूप में हुआ । गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से बरामदगी में चार पिस्टल 32 बोर(फैक्ट्री मेड), चार कारतूस 32 बोर, एक तमंचा 315 बोर, एक तमंचा 12 बोर, एक जिंदा कारतूस 12 बोर, दो मोबाइल, के साथ कुल 1040 रू मिले । गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि हम लोग अपने साथी साहिल सिंह पुत्र हरिद्वार सिंह निवासी ग्राम (मैनपुर थाना करण्डा जिला गाजीपुर) के साथ मिलकर असलहों को खंडवा मध्य प्रदेश से सस्ते दाम पर खरीद कर ले आते हैं और साथ मिलकर ग्राहकों को ढूंढ कर अत्यधिक दाम पर उन्हें यह असलाह बेच देते हैं । इससे जो भी लाभ होता है उसे हम तीनों लोग मिलकर आपस में बांट लेते हैं ।
गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक चन्दौली ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिला था कि अवैध असलहा की सप्लाई करने वाले गैंग के दो शातिर बदमाश खंडवा मध्य प्रदेश से सस्ते दाम पर अवैध असला खरीद कर चंदौली के मोहम्मदाबाद नहर पुलिया थाना चकिया से जनपद गाजीपुर निवासी अपने साथी के पास जाने वाले हैं जहां से वे लोग मिलकर ग्राहकों को ढूंढ कर असलाहा अत्यधिक दाम पर बेच देंगे । सूचना मिलने के बाद थाना चकिया पुलिस व स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त टीम गठित की गई । टीम ने मोहम्मदाबाद नहर पुलिया चकिया से अवैध असलहा की सप्लाई करने वाले दो बदमाशों को दबोच लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस की अग्रिम कार्रवाई की जा रही है ।