Chandauli News: चहनिया कल देर रात व्यय प्रेक्षक ऋषि कुमार बिसेन(IRS)ने निर्वाचन संबंधी उड़का दल द्वारा किए जा रहे चेकिंग अभियान का निरीक्षण किया।इस दौरान बलुआ घाट पर उड़ाका दल के सदस्य मौजूद मिले।व्यय प्रेक्षक की उपस्थिति में विभिन्न वाहनों की गहन चेकिंग की गई।व्यय प्रेक्षक द्वारा उड़ाका दल के सभी सदस्यों को वाराणसी की तरफ जाने वाले और वाराणसी से होकर आने वाले सभी संदिग्ध वाहनों की गहनता से चेकिंग/तलाशी लेने का निर्देश दिया।






