Home चंदौली लोक सभा चुनाव 2024 सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत सामान्य प्रेक्षक  का जनपद...

लोक सभा चुनाव 2024 सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत सामान्य प्रेक्षक  का जनपद में आगमन

फोटो साभार

चंदौली।लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र,निष्पक्ष,पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संसदीय क्षेत्र चंदौली(76) के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक सिंधु बी. रूपेश(IAS 2011)का जनपद में आगमन हो चुका है।इनका प्रवास ऑफिसर रेस्ट हाऊस,सोन भवन(डी आर एम ऑफिस के सामने ) में है।

जनपद का कोई भी नागरिक/प्रत्याशी/राजनीतिक दलों के पदाधिकारी लोक सभा निर्वाचन में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन एवं निर्वाचन संबंधी अन्य समस्या/शिकायत/सुझाव के लिए मोबाइल नंबर (8922888978)पर संपर्क कर सकते हैं।साथ ही निर्धारित विजिटिंग आवर में ऑफिसर रेस्ट हाऊस,सोन भवन (डीआरएम ऑफिस के सामने)मुलाकात कर अपनी बात रख सकते हैं।मिलने का समय दिन में 11 बजे से 12 बजे तक है।साथ ही ई मेल आईडी (genobserverchan@gmail.com) पर भी अपनी शिकायत/सुझाव भेज सकते हैं।

प्रेक्षक महोदया के लाइजन ऑफिसर अधिशाषी अधिकारी रोहित सिंह (8189078487)हैं। प्रेक्षक महोदया ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के नियमों व आदर्श आचार संहिता के अनुरूप जनपद चंदौली में लोक सभा चुनाव संपन्न कराया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here