Chandauli News: चकिया तहसील क्षेत्र के लतीफ साह बांध पर बुधवार की सुबह रेलिग से बंधी रस्सी से लटकता युवक का शव बरामद हुआ है जिससे सनसनी मच गई है जानकारी होने के बाद मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ उम्ड़ पड़ी सूचना के बाद मौके पर चकिया प्रभारी निरीक्षक अतुल प्रजापति पहुंचे स्थानीय पुलिस द्वारा युवक के शव को उतार कर तलाशी ली गई तो दो कीपैड मोबाइल बरामद हुआ जिसके माध्यम से मृतक युवक की पहचान अमित जायसवाल उर्फ मटरू पुत्र रामू जैसवाल उम्र 30 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 12 शक्ति नगर चकिया के रूप में हुई इसके बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर शव को कब्जे में ले लिया तथा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुट गई है वहीं घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है चकिया नगर के वार्ड नंबर 12 निवासी रामू जायसवाल के दो पुत्रों श्याम बिहारी और अमित में अमित छोटा था तथा अविवाहित था लोगों की माने तो अमित अत्यधिक कर्ज लेने से परेशान था तथा अत्यधिक अवसाद में चल रहा था
आपको बता दें कि मंगलवार की शाम लतीफ साह बांध से ही एक अन्य युवक का शव कर्मनाशा नदी से बरामद हुआ था जिसकी पहचान मोहम्मद हुसैन पुत्र जमालुद्दीन 18 वर्ष निवासी भागूपुर अकोढ वा थाना बबुरी के रूप में हुई थी
इसके बाद पुनः एक बार फिर बुधवार को बांध में लगी हुई रेलिंग के सहारे युवक का शव बरामद होने से सनसनी मच गई है