Chandauli News: अवैध शराब विनिष्टिकरण के लिए चलाये जा रहे अभियान ऑपरेशन क्लीन के अन्तर्गत स्थानीय थाने में 04 मुकदमों के माल मुकदमाती में करीब 159 शीशी देशी शराब और 372 शीशी और 279 लीटर अंग्रेजी शराब लगभग साढ़े तीन लाख मूल्य का विनिष्टीकरण कराया गया । चंदौली द्वारा गठित टीम और थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह के उपस्थिति में विनष्टीकरण कराया गया।मुकेश दूबे