चंदौली जनपद के गंज–बसनी गांव में अधिवक्ता पवन मिश्र के नेतृत्व में सपा प्रत्यासी वीरेंद्र सिंह का विरोध किया गया।ग्राम बसनी में विरोध कर रहे ग्रामीणों ने कहा की पूर्व सांसद रामकिशुन यादव जमीनी नेता है।उन्होंने पार्टी के लिए बहुत योगदान दिया है सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को इस पर विचार करना चाहिए। वहीं प्रदर्शन के नेतृत्व कर रहे युवा सपा नेता अधिवक्ता पवन मिश्र ने कहा की रामकिसुन यादव हर जाति समाज के लोगो के प्रति सहानभूति रखने वाले नेता है। हर समाज के लोगो की सहानभूति पूर्व सांसद रामकिशुन यादव के साथ है।राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को इस बात को समझना चाहिए की जो पार्टी के लिए संघर्ष किया है क्या इसके प्रति पार्टी की कोई जीमेदारी नही है।राम किशुन यादव को लोक सभा चंदौली की जनता अपना नेता मानती है और हर समाजवादी उनकी इज्जत करता है।क्योंकि वह लोगो के लिए उनके सुख दुख में चलने का काम किए है।हमारे स्वर्गीय पिता आशाराम मिश्रा समाजवादी विचार धारा के नेता थे उन्होंने पूर्व सांसद राम किशुन के साथ समाजवादी विचार धारा का प्रचार प्रसार किया था।सांसद जी को चाहने वाले जनपद के प्रत्येक गावो में है और उनको अगर टिकट मिला तो चंदौली में समाज वादी पार्टी निश्चित ही विजयी होगी।अगर पार्टी ने पुनः विचार नहीं किया तो इसका खामियाजा पार्टी को भुगतनी पड़ेगी।दलबदलुओं के लिए पार्टी के ईमानदार और सच्चे नेता की अनदेखी पार्टी को महंगा पड़ सकती है।प्रदर्शन करने वालो में
युवा सपा नेता एडवोकेट पवन कुमार मिश्र, रामासरे मिश्र ,शिवदयाल मिश्र,नंदलाल मिश्र, सभापति , चतुर्भुज उपाध्याय,उमाकांत मिश्र ,रमेश मिश्र ,राजनाथ यादव ,मुन्ना राम ,मोहित मिश्र ,रमाकांत, सुरेश यादव अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।