Home चंदौली Chandauli News:सिद्धपीठ धाम खड़ान में सोमवार को निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन

Chandauli News:सिद्धपीठ धाम खड़ान में सोमवार को निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन

प्रतीकात्मक–google

मरीज अपना आधारकार्ड व आयुषमान कार्ड एवं मोबाइल नंबर साथ अवश्य लाएं

Chandauli News: धानापुर सिद्धपीठ धाम खड़ान में बाबा प्रसन्नदास जी महाराज के पावन समाधी तपोभूमि पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सोमवार को प्रातः दस बजे से शाम तीन बजे तक निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन कैंप का आयोजन किया जाएगा। मरीजों का ऑपरेशन आनंद नेत्रालय मुगलसराय के कुशल नेत्र चिकित्सक डॉ निशांत सिंह एवं उनकी टीम के देख रेख में आनंद नेत्रालय मुगलसराय में किया जाएगा। इस बात की जानकारी कैंप के आयोजक जिला पंचायत सदस्य अंजनी सिंह ने देते हुए कहा कि क्षेत्र के दुःखी जरूरतमंद ग़रीब जनता के लिए यह शिविर लगाया जा रहा है। आप लोग अधिक से अधिक संख्या में इसका लाभ उठाएं। मरीज अपने साथ आधार कार्ड, मोबाइल नंबर लाना जरूरी है। जिसके पास आयुष्मान कार्ड है तो वह अपने साथ आयुष्मान कार्ड भी साथ लाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here