Chandauli News: सकलडीहा पीजी कालेज के पांच विद्यार्थियों ने महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय की भूगोल विभाग की टॉप टेन की लिस्ट में स्थान पाकर क्षेत्र का परचम बुलंद किया। भूगोल विभाग की मेधा सूची में सकलडीहा पीजी कालेज के विद्यार्थियों के बेहतरीन प्रदर्शन से महाविद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल है। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो प्रदीप कुमार पाण्डेय ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमारे विद्यालय परिवार के लिए गर्व की बात है, इससे पहले भी जब नैक की टीम कालेज का निरिक्षण करने आई थी तो भूगोल विभाग की खूब प्रशंसा की थी। भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर महेंद्र प्रताप सिंह ने विद्यार्थियों के बेहतरीन प्रदर्शन पर उन्हें बधाई देते हुए लगातार बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित किया और कहा कि विभाग के प्राध्यापकों के मार्गदर्शन में बच्चों ने अच्छे परिणाम पाकर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ दयानिधि सिंह यादव ने टॉप टेन में स्थान बनाने वाले छात्रों करण सोनी, मंजली यादव, प्रज्ञा सिंह,आशीष गुप्ता और इंदल गिरी कों बधाई और शुभकामनायें दीं। भूगोल विभाग के प्राध्यापक संदीप कुमार सिंह, डॉ सुशील कुमार सिंह, डॉ अभय कुमार वर्मा, डॉ विकास जायसवाल के कुशल शिक्षण कि प्रशंसा हो रही है।