Home चंदौली Chanduali News: भुपौली मुख्य नहर मे पानी न छोड़े जाने किसान परेशान

Chanduali News: भुपौली मुख्य नहर मे पानी न छोड़े जाने किसान परेशान

फोटो - रामगढ़ माइनर का

Chandauli News: नहर में पानी न आने से नहर के सहारे खेती करने वाले किसानों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। वहीं नहर विभाग की ओर से अभी तक नहरों की सफाई करना भी मुनासिब नहीं समझा जिसके चलते शीघ्र नहरों में पानी आने की सम्भावना नजर नहीं आ रही है। नहर में पानी न आने से किसान गेहूं, आलू एवं सरसों समेत अन्य फसलों की सिंचाई बाधित हो रही है। ऐसे किसान जिनके पास निजी नलकूप एवं समरसेबल की सुविधा है वह भले ही सिंचाई कर रहे हैं जबकि नहरों के सहारे खेती करने वाले किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भूपौली मुख्य नहर से लिंक अमिलाई माइनर, हुदहुदीपुर , रामगढ़ एवं बैराठ समेत कई माइनरों में धूल उड़ रही है। मरकनिया, पपैरा, खोनपुर, रानेपुर, मथेला, इटवा, बेलवानी, प्रभुपुर, भलेहटा, लोलपुर, कैलावार एवं सराय, मोहरगंज समेत कई गांवों के किसान किसी तरह गेहूं की बुवाई तो कर पाए हैं,लेकिन जी किसान किसी तरह गेहूं की बुवाई कर लिया है उन्हें अब सिंचाई के लिए माइनर में पानी आने का इन्तजार करना पड़ रहा है। क्षेत्र के प्रगतिशील किसान रामगढ़ निवासी रमेश चंद्र पाण्डेय ने बताया की नहर मे पानी न आने से गेहूं, सरसो, अगेती मटर, आलू के फसल ख़राब हो रहे ये सिचाई विभाग की घोर लापरवाही है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here