Chandauli News: जनपद के अंतर्गत आने वाले धानापुर क्षेत्र के आवाजापुर निवासी मिथिलेश कुमार सिंह उर्फ मनमन सिंह की बिजली की जग में आने से मौत हो गई । आपको बताते चले कि किसान नेता के आकस्मिक मौत से किसानों व किसान संगठन से जुड़े लोगों में शोक की लहर दौड़ गई । युवा किसान नेता के संघर्षों को गांव के लोग याद कर रहे है वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस अग्रिम विधि कार्रवाई में जुटी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि मनमन सिंह सुबह करीब 9:00 बजे स्नान करने के बाद मोबाइल चार्ज के लिए इलेक्ट्रिक बोर्ड में मोबाइल चार्ज लगा रहे थे तभी अचानक करंट की चपेट में आ गए जानकारी के बाद आनन-फानन में परिजन उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सकलडीहा ले गए जहां डॉक्टरों ने देखने के बाद उन्हें मृत्य घोषित कर दिया । मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया साथ ही साथ किसान संगठन से जुड़े लोगों में शोक की लहर दौड़ गई । मनमन सिंह भारती किसान मजदूर संयुक्त यूनियन के वाराणसी मंडल युवा अध्यक्ष पद पर रहकर किसानों की आवाज बुलंद कर रहे थे। धानापुर क्षेत्र में किसान नेता व एक समाजसेवी के रूप में अच्छी पहचान बना लिए थे ।धानापुर थाना अध्यक्ष प्रशांत सिंह ने बताया कि सूचना मिली है पुलिस अग्रिम कार्रवाई करने के लिए सीएचसी सकलडीहा पहुंची है।