दिग्गजों ने थामी डा महेंद्र नाथ पांडेय की चुनावी डोर! कहा अबकी बार एक लाख पार

Chandauli News: चंदौली।लोक सभा चुनाव 2024 में चुनावी माहौल की सर गर्मी एक नए रिकार्ड पहुंचने लगी।तमाम दलों के लोग अपनी पार्टी के प्रचार प्रसार में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। तो वही कुछ लोग चुनाव को जाती माप दंड के नजरिए से भापने पर लगे हुए है।चौराहों पर तरह तरह की चुनावी चर्चाएं कभी जाती गत समीकरण को लेकर कभी विकास और बेरोजगारी को लेकर कवायदे लगाए जा रहे है

ऐसे में चंदौली के पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष के चुनावी नुक्कड़ सभा को देख कर चट्टी चौराहों पर इन दिनों काफी चर्चा चल रही है।एक तरफ क्षत्रिय वोटरों को लुभाने के लिए समाज वादी पार्टी क्षत्रिय प्रत्याशी मैदान में उतार कर क्षत्रिय वोटरों लुभाने की कोशिश कर रही है वही दूसरी तरफ भाजपा ने चुनाव प्रचार में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबलि सिंह को मैदान में उतार कर राजनीति में नया दाव खेल रही है

।पिछले लगभग एक महीनो में छत्रबली सिंह ने अस्सी से अधिक गांवों में नुक्कड़ सभा कर चुनावी सर गर्मी को गर्मी के 44 डिग्री तापमान से भी अधिक कर दिया है।एक दिन में तीन तीन गांवों में नुक्कड़ सभा कर चुनावी महंतो के दांत खट्टे कर दिए है।आज फेसुडा सहित गावो में नुक्कड़ सभा के बाद देर शाम तक बथावर में नुक्कड़ सभा किया गया।पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष के निजी संबंध लगभग जनपद के सभी गावो में है।क्षत्रिय सहित लगभग सभी जातियों में पकड़ होने के कारण उनकी लोकप्रियता किसी जनप्रतिनिधि से अधिक महत्वपूर्ण दिख रही है। दिन में बिना थके देर शाम तीन चार सभाओं और सभाओं में सैकड़ों की भीड़ इकट्ठा कर चुनावी माहौल में आग में घी डालने जैसा लग रहा है।पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह ने नुक्कड़ सभाओं में भाजपा के प्रत्याशी डा महेंद्र नाथ पांडेय के वोट मांगने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। फेसुड़ा में अपने संबोधन में छत्रबलि सिंह ने कहा की अबकी बार चंदौली लोक सभा में एक लाख पार मतों से भाजपा जीतेगी। और चंदौली विकास का एक इतिहास रचने जा रहा है।भाजपा के डा महेंद्र नाथ पांडेय के नेतृत्व में चंदौली विकास की एक नई कहानी लिखेगा बनारस का पूर्व में अंग रहा चंदौली आज प्रदेश में विकास की अलग रेखा खींच रहा है।चंदौली की जनता जाती नही डा महेंद्र नाथ पांडेय के नेतृत्व में विकास देख रही है सड़के फ्लाईओवर अंडरपास सहित गावो की गलियों तक कार्य हुए है। मोदी जी के नेतृत्व में भारत आज विश्व शक्ति के रूप में खड़ा होने को तैयार है।गरीबों के लिए प्रधानमंत्री आवास उज्ज्वला आयुष्मान सहित अनेकों योजनाओं से जुड़ कर गरीब लाभ उठा रहे है।वही पूर्व जिलापंचायत छत्रबलि सिंह के चुनावी मैदान में आने के बाद चट्टी चौराहों पर चर्चाएं तेज हो गई है।
