10 जनवरी को होगा नामांकन पत्रों की जांच और नाम वापसी,17 जनवरी को चुनाव
Chandauli News सकलडीहा बार एसोसिएशन के चुनाव का बिगुल बज चुका है।गुरुवार को उम्मीदवारों ने काफी गहमागहमी में पर्चा दाखिल किया।इस दौरान अध्यक्ष सहित पाँच पदों पर 8 लोगो ने दावेदारी की।10 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच और नाम वापसी होगा।वही 17 जनवरी को चुनाव और उसी दिन परिणाम घोषित किए जाएंगे। यह प्रक्रिया चुनाव अधिकारी जनार्दन मिश्रा,जसवंत सिंह यादव और अरुण कुमार देखरेख में सम्पन्न हुआ।
मुख्य चुनाव अधिकारी जनार्दन मिश्रा ने बताया कि बार के चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए सुरेश कुमार यादव और अशोक कुमार यादव,महामंत्री के लिए जयप्रकाश यादव और रामराज यादव,वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर प्रमोद कुमार सिंह व सुरेंद्र कुमार विश्वकर्मा तो वही कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर जितेंद कुमार और कोषाध्यक्ष पद पर राजेश कुमार सिंह ने नामाकन किया।कोषाध्यक्ष पद और कनिष्ठ उपाध्यक्ष पर एकल उम्मीदवार ने ही नामाकन किया है।नामाकन के दौरान तहसील में भारी गहमागहमी का माहौल रहा।प्रत्याशी अपने-अपने समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल किया।शुक्रवार को पर्चा की जांच और नाम वापसी होगा।इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता अजय कुमार सिंह,मनोज पाण्डेय,नितिन तिवारी,नितिन तिवारी,पंकज यादव,संतोष कुमार सिंह,उपेंद्र सिंह,संजय सिंह,शैलेन्द्र पाण्डेय, अखिलेश तिवारी सहित भारी संख्या में अधिवक्ता रहे।