Chandauli News: शनिवार को नवागत डायट प्राचार्य ने परिषदीय विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान डायट प्राचार्य ने विद्यालयों में पठन-पाठन, मूलभूत सुविधाओं सहित शिक्षकों की उपस्थिति एवं छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन एवं मिड डे मील संबंधित अन्य बिंदुओं पर निरीक्षण किया इस दौरान शिक्षक डायरी, निपुण भारत लक्ष्य सहित कई कमियां मिलने पर फटकार लगाइए वहीं संबंधित शिकायतों में सुधार लाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए डायट प्राचार्य लालजी यादव ने कहा कि शिक्षा गुणवत्ता में लापरवाही एवं शासन के मंशानुरूप कार्य में शिथिलता पर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी बताते चले की नवागत डायट प्राचार्य एलएल यादव ने कार्यभार ग्रहण करते ही शिक्षा गुणवत्ता में प्रभावी सुधार को लेकर कई परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया वही आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए शिक्षकों को विद्यालय में पठन-पाठन एवं विभागीय कार्यों को संपादित करने के निर्देश दिए।