Home चंदौली Chandauli News: मुख्यमंत्री पोर्टल पर कारागार विभाग को जोड़ने की मांग

Chandauli News: मुख्यमंत्री पोर्टल पर कारागार विभाग को जोड़ने की मांग

Chandauli News

वर्तमान में वाराणसी जिला कारागार के भ्रष्टाचार को लेकर हो रहा आंदोलन –शैलेन्द्र कवि

Chandauli।युवा संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष शैलेन्द्र पाण्डेय पिछले कई दिनों से वाराणसी जिला कारागार मे चल रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी आवाज उठाते आ रहे है।उनका आरोप है कि जिला कारागार में व्यापक भ्रष्टाचार है। जिसकी शिकायत माननीय मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश सरकार और वाराणसी/चंदौली जिला प्रशासन को लिखित मे दी हुई है ।
पांडेय ने कहा की आप अपनी किसी भी विभाग की किसी भी प्रकार की शिकायत माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तरप्रदेश सरकार को सीधे आई जी आर एस पोर्टल के से दर्ज करा सकते है। यदि उत्तरप्रदेश की किसी जेल से किसी के नागरिक को कोई शिकायत हो तो वो कहा जाएगा क्यूंकि आई जी आर एस पोर्टल मे कारागार विभाग का कोई कॉलम ही नहीं है ।और इसी बात को लेकर शैलेन्द्र पाण्डेय ने माननीय मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश सरकार को एक पत्र लिखकर मुख्यमंत्री से मांग करेंगे जिसमे शैलेन्द्र पाण्डेय ने कारागार का कॉलम बढ़ाने की माँग की है । शैलेंद्र पांडे ने बताया कि मानवाधिकार का उल्लंघन अक्सर जेल में होता है कोई भी प्रतिनिधि कोई भी नेता या विधायक जिलों से जब वापस आता है तो जेल के भ्रष्टाचार के विषय में कोई भी पत्राचार शासन से नहीं करता है। यह बहुत ही गंभीर प्रकरण है बहुत सारे जेल की कर्मचारियों का शोषण उच्च अधिकारियों के द्वारा किया जाता है बहुत सारे बन्दी के साथ बदसुल्की की जाती है उनके भोजन पानी तथा उनकी सुरक्षा में दवा आदि में भी पर्याप्त मात्रा में रोज भ्रष्टाचार होता है।बहुत सारे ऐसे विषय है जिसमें शासन तक इस विषय को पहुंचाने के लिए युवा संघर्ष मोर्चा कटिबध है।बैठक में मुख्य रूप से ईश्वर चंद पांडे मदन सिंह कुलदीप चौहान विकास राजभर माधव पांडे विमलेश पाठक मोनू पाठक रोहित तिवारी रोहित पांडे आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here