Chandauli News: चंदौली के अंतर्गत आने वाले थाना नौगढ़, शहाबगंज व इलिया में पुलिस कर्मियों हेतु हॉस्टल बैरक व विवेचना कक्ष का वर्चुअली लोकार्पण किया गया। आपको बताते चले कि थाना नौगढ़ व शाहबगंज में 32-32 पुलिस कर्मियों हेतु हॉस्टल बैरक व एक एक विवेचना कक्ष का निर्माण तो वहीं इलिया में 16 पुलिस कर्मियों हेतु हॉस्टल बैरक व एक विवेचना कक्ष के निर्माण का वर्चुअली लोकार्पण किया गया। आपको बताते चले कि नवनिर्मित हास्टल व बैरक के शुरू हो जाने से नौगढ़,शहाबगंज व थाना इलिया के पुलिस कर्मियों को रहने के लिए बेहतर व्यवस्था मिलेगी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक चंदौली डा.अनिल कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कर कमलों से पुलिस कर्मियों के रहने के लिए थाना नौगढ़ व थाना शहाबगंज में 32-32 पुलिस कर्मियों हेतु हॉस्टल बैरक व एक एक विवेचना कक्ष का निर्माण तो वहीं थाना इलिया में 16 पुलिस कर्मियों हेतु हॉस्टल बैरक व एक विवेचना कक्ष के निर्माण का वर्चुअली लोकार्पण किया गया है। विवेचना कक्ष अत्याधुनिक सुविधाओं (कम्प्यूटर, इंटरनेट) से लैश रहेगा । इस दौरान पुलिस अधीक्षक चंदौली, चकिया विधायक कैलाश खरवार, मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल भाजपा जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह उपस्थित रहें।