Chandauli News: सोमवार को कटेशर स्थित एक होटल में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि चंदौली सांसद व केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेयने चंदौली जनपद में निवेश करने वाले 57 निवेशकों को स्मृति चिन्ह अंग वस्त्र और मेडल देकर के सम्मानित किया।

बता दें कि जीबीसी 4 के तहत लखनऊ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे प्रदेश में निवेश करने वाले निवेशकों को संबोधन किया जिसका सजीव प्रसारण उत्तर प्रदेश के 74 से ज्यादा विधानसभा सीटों में कार्यक्रम आयोजित करके देखा गया।

कटेशर स्थित कार्यक्रम स्थल पर भी केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे डीडीयू नगर विधायक रमेश जायसवाल और जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे की उपस्थिति में प्रधानमंत्री के वर्चुअल संबोधन को सुनने के बाद चंदौली जनपद में निवेश करने वाले निवेशकों को मुख्य अतिथि महेंद्र नाथ पांडे विशिष्ट अतिथि रमेश जायसवाल और जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे द्वारा सम्मानित किया गया। वर्चुअल संबोधन में प्रधानमंत्री ने चंदौली के ब्लैक राइस का भी जिक्र किया जिसको सुनते हुए सभागार में उपस्थित निवेशकों व अन्य लोगों ने हर्ष के साथ जिंदाबाद के नारे से प्रांगण को गुजायमान कर दिया।इस अवसर पर डॉक्टर पांडे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न केवल भारत के प्रधानमंत्री हैं इसके साथ ही साथ वह उत्तर प्रदेश से वाराणसी के सांसद भी हैं इसलिए आज उन्होंने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री के साथ ही साथ उत्तर प्रदेश वाला बनाकर भी निवेशकों को उत्साहित किया।

उनके हर एक वादे पर निवेशको और जनता को पूरा भरोसा है ।प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जनपद तेजी से विकास कर रहा है और इस बात की और भी खुशी है कि उत्तर प्रदेश के 75 जनपद में निवेश के मामले में चंदौली जनपद पहले स्थान पर रहा जिसमें 23000 करोड़ से ज्यादा की निवेश प्राप्त हुए हैं। इनमें अतिरिक्त ऊर्जा के स्रोत विभाग में सबसे ज्यादा 15590 करोड़ का निवेश आया है।