पिछले पंद्रह दिनों में पचास से अधिक छोटी छोटी सभाएं! क्षत्रिय सहित अन्य जातियों में है अच्छी पकड़
चंदौली लोक सभा चुनाव की को लेकर सरगर्मी इन दिनों बढ़ती गर्मी से अधिक गर्म जोशी के साथ दिखाई पड़ रही है। जहां एक तरफ सपा ने क्षत्रिय प्रत्याशी को मैदान में उतार कर राजपूत वोटरों को संदेह के कटघरे में खड़ा कर दिया है इन दिनों सोशल मीडिया पर क्षत्रिय वोटरों को लेकर जम कर गहमा गहमी मची हुई है। तो वही भाजपा ने भी क्षत्रिय वोटरों को एकजुट करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है।

हाल ही में भाजपा ने चंदौली के दिग्गज और कहे तो अजात शत्रु नेता जिनकी पहुंच जनपद के लगभग सभी गावो में है।मैं बात कर रहा हु भाजपा नेता चंदौली के पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह जिन्होंने पिछले पंद्रह दिनों में रात दिन एक कर के पचास से अधिक गावो में जन सभा के माध्यम से क्षत्रिय वोटरों को एक जुट करने का काम कर रहे है।

पूर्व में जिलापंचायत अध्यक्ष रहे छत्रबली सिंह का मैदान में उतरना और लगातार पिछले दस पंद्रह दिनों से प्रतिदिन तीन चार सभाएं करना निश्चित ही क्षत्रिय वोटरों को एक जुट करने के लिए पर्याप्त है।सूत्रों की माने तो क्षत्रिय सहित अन्य विरादरियो में भी उनकी पकड़ बहुत मजबूत है।जिलापंचायत अध्यक्ष रहे छत्रबली सिंह ने जनपद के कई दिग्गजों को मात दे चुके है।पिछले चौबीस घंटे में धरहरा, रूपेठा ,बरथरा,सकलडीहा सहित अन्य गावो में नुक्कड़ सभा के माध्यम से लोगो में जा कर डा महेंद्र नाथ पांडेय के लिए वोट मांगने का काम कर रहे है।

सभा स्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया की छत्रबली सिंह के मैदान में उतरने से राजपूत के साथ अन्य विरादरी के लोग भी भाजपा के लिए एक जुट होने लगे है।इसी क्रम में आज बरथरा और सकलडीहा नुक्कड़ सभा के दौरान प्रेस वारता में छत्रबली सिंह ने कहा की राजपूत हमेशा ही राष्ट्रवादी विचार के रहे है।राजपूत ही नही बल्कि आज जनपद का हर व्यक्ति विकास की ओर देख रहा है।वही विपक्ष विपक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा की अबकी बार विपक्षियों का ये भी भ्रम टूट जायेगा अबकी बार हमारे साथ राजपूत के साथ ही साथ ऐसे लोग भी रहेंगे जिनकी कल्पना विपक्षी पार्टी ने नही की है।आज के हुए नुक्कड़ सभा कार्यक्रम का संचालन शैलेंद्र पांडेय कवि ने किया कार्यक्रम की अध्यक्षता मोहित सिंह ने किया।आज अलग अलग सभाओं में मिला कर हजारों की संख्या मौजूद रही।
