Home अपराध Chandauli News: चंदौली पुलिस को बड़ी सफलता: 03 करोड़ गांजे की खेप...

Chandauli News: चंदौली पुलिस को बड़ी सफलता: 03 करोड़ गांजे की खेप समेत चार तस्कर गिरफ्तार

गांजा के साथ गिरफ्तार तस्कर

उड़ीसा से चढ़ीगढ़ ले जाई जा रही थी गांजे की खेप

Chandauli News युवाओं की नसों में नशे का जहर घोलकर उन्हें नशे का लती बनाने वाले गांजा तस्कर रैकेट का जनपद चंदौली के स्वॉट/सर्विलांस थाना बबुरी की पुलिस फोर्स ने खुलासा किया।पुलिस ने एक पिकप के अंदर बॉक्स बनाकर तस्करी का खेल करने वाले पैडलर को गांजे की बड़ी खेप पकड़ी। बरामद गांजे की कीमत करीब 03 करोड़ रुपए के आस-पास है।प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय मय हमराह के साथ गस्त करते हुए ग्राम जरखोर स्टेट बैंक के सामने पहुचे जहा पर प्रभारी उ0नि0 देव कुमार चौबे,स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक हरिनारायण पटेल मय हमराह देवेन्द्र सरोज के साथ मौजुद रहे तभी स्वाट टीम प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम सिकन्दरपुर में कुछ लोग पिकअप गाडी व मोटरसाइकिल के साथ मौजूद हैं तथा कुछ तस्करी करने के फिराक मे है।मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा ग्राम सिकन्दरपुर में सड़क के किनारे इन्तजार करने लगे। तभी थोडी देर में ग्राम सिकन्दरपुर से वाहन आता दिखाई दिया।सामने से आ रहे वाहन को घेरकर रोका गया तो एक मोटरसाइकिल जिसमे 01 व्यक्ति व पिकअप में सवार 03 व्यक्ति मिले जिन्हे गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि उक्त वाहन में अवैध गाँजा है।हम सब मिलकर अवैध गाँजा बिहार व उडीसा से सस्ते दामों खरीदकर चंडीगढ़ में सप्लाई करते है।

अभियुक्तों का एक संगठित गिरोह है जो अपने तथा अपने साथियों के लाभ के लिए अवैध गाँजा को सस्ते दामों पर खरीदकर अन्य प्रान्तों में ऊँचे दामों पर बेच देते है।पिकप के अन्दर से 40 बोरी प्लास्टिक में कुल 1115 किलो 100 ग्राम अवैध नाजायज गाँजा बरामद किया गया।जिसकी अनुमानित कीमत 3 करोड़ रूपये आंकी गई है।घटनाक्रम के मुताबिक युवाओं के बीच में पांव पसार रहे नशे की जड़ों को काटने के लिए सतत प्रयत्नशील जनपद चंदौली के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार के निर्देशन में पुलिस लगातार तस्करों को दबोच कर उनके पास से मादक पदार्थों की बड़ी खेप बरामद करती जा रही है। इसी अभियान के क्रम अंतर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्कर रैकेट के नेटवर्क को तोड़ते हुए थाना बबुरी पुलिस और स्वाट टीम ने शुक्रवार को अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर के पर्यवेक्षण में पुलिस ने गैंग को दबोचा।पुलिस ने मादक पदार्थ एवं गाँजा तस्करों के चार सदस्यों को ग्राम सिकन्दरपुर थाना बबुरी जनपद चन्दौली पुलिस ने लोडर के अंदर भरकर ले जाई जा रही 40 बोरी प्लास्टिक में कुल 1115.100 किग्रा अवैध नाजायज गाँजा के साथ बबुरी पुलिस मय स्वाट टीम के द्वारा चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।बरामद माल की कीमत करीब 3 करोड़ के आसपास आंकी जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तों में हीरालाल पाण्डेय पुत्र छोटेलाल पाण्डेय निवासी चुरामनपुर साहुपुर थाना इण्ड्रस्टल एरिया जिला बक्सर,अरविन्द पाण्डेय पुत्र स्व0 दयाशंकर पाण्डेय निवासी भोर कला थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी,अवधेश पाण्डेय पुत्र रामलाल पाण्डेय स्थायी निवासी ग्राम सिकन्दरपुर थाना बबुरी जनपद चन्दौली व हाल पता नौलखा मन्दिर के पास बक्सर थाना टाउन बक्सर जिला बक्सर बिहार व आशू सिंह उर्फ प्रवीण सिंह पुत्र गोरखनाथ सिंह निवासी ग्राम सिकन्दरपुर थाना बबुरी जिला चन्दौली बताए जाते हैं। जिनपर पुलिस संबंधित धारा लगाते हुए अग्रिम कार्रवाई करने में जुट गई।घटना का अनावरण करने वाली पुलिस टीम को पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र वाराणसी व पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा 25-25 हजार का पुरस्कार देने की घोषणा की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here