Home चंदौली Chandauli News: पिकअप से बचने में ऑटो पलटी! आटो में बैठे सभी...

Chandauli News: पिकअप से बचने में ऑटो पलटी! आटो में बैठे सभी लोग घायल

सड़क के किनारे पलटी ऑटो

Chandauli News: सकलडीहा अलीनगर रोड़ पर ताजपुर कनवा पुल के समीप सड़क हादसे में आटो सवार सभी लोगो के घायल होने की सूचना है।मिली जानकारी के अनुसार आज लगभग दस बज के तीस मिनट के आस पास आटो पलटने से आटो में बैठे सभी लोग घायल हो गए।सड़क पर तेज रफ्तार से आरहे पिकअप से बचने चक्कर में आटो सड़क के किनारे खंते में पटल गई।जिसमे सवार लोग घायल हो गए।जिनको आस पास मौजूद लोगो की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मोका मुआयना में जुट गई।घटना के देर से पहुंची एंबुलेंस खाली वापस हो गई।आस पास के लोगो ने बताया कि किसी को गंभीर चोट होने की आशंका नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here