Chandauli News: जनपद चंदौली में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक चन्दौली डॉ अनिल कुमार द्वारा दिये गये आदेश निर्देश के क्रम में थानाध्यक्ष प्रशान्त कुमार सिंह व उनकी टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध तमंचा लेकर मोटरसाईकिल से आवाजापुर की तरफ आ रहा है। इस सूचना पर चेकिंग के दौरान सामने से आ रही मोटरसाइकिल सवार को रूकने का इशारा किया गया जिस पर मोटरसाइकिल सवार द्वारा पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया गया इसी दौरान मोटरसाईकिल घुमाते समय लड़खड़ाकर गिरने का बाद मोटरसाईकिल छोड़कर भागने लगा। इसी दौरान मौजूदा पुलिस बल द्वारा घेरा बन्दी कर अभियुक्त को पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति की पहचान दीपक मौर्या पुत्र जयगोविन्द मौर्या निवासी ग्राम बरहन थाना धीना जनपद चन्दौली उम्र 24 वर्ष के रूप में हुई। अभियुक्त की तलाशी से एक नाजायज तमंचा 12 बोर तथा एक जिन्दा कारतूस 12 बोर व मोटरसाईकिल बरामद किया गया। बरामद मोटरसाइकिल को धारा 207 एमवी एक्ट के अन्तर्गत सीज किया गया। पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि मेरे पास एक अवैध तमंचा है, इसलिये मैं पुलिस को देखकर भागने लगा था।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 रमेश यादव- चौकी प्रभारी नगवां थाना धानापुर जनपद चन्दौली,का0 शिवा सोनकर- थाना धानापुर जनपद चन्दौली,का0 प्रियेश यादव- थाना धानापुर जनपद चन्दौली शामिल रहे ।