Chandauli News: चंदौली लोकसभा सीट के लिए भारतीय जवान किसान पार्टी ने पूर्व सैनिक दिलीप सिंह को मैदान में उतारा था। लेकिन नामांकन के बाद उनका पर्चा खारिज हो गया हैं। ऐसे में अब दिलीप सिंह निर्वाचन कार्य में लगे अफसरों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया हैं। उन्होने बताया कि अफसरों ने सत्ता पक्ष के इशारे पर उनका पर्चा खारिज कर दिया हैं। साथ ही दावा किया कि वह क्षेत्र में जनसंपर्क करके लोगों से मतदान का बहिष्कार करने की अपील करेंगे। साथ ही अफसरों के चरित्र को भी उजागर करेंगे।
दरअसल, बरहनी ब्लाक क्षेत्र के अरंगी गांव निवासी दिलीप सिंह भरतीय सेना में लंबे वर्षो तक तैनात रहे। हालांकि सेवानिवृत्त होने के बाद उन्होने समाजसेवा करने का रास्ता चुना। ऐसे में उन्होने चंदौली लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया। इसके बाद भारतीय जवान किसान पार्टी की ओर से उन्हे प्रत्याशी घोषित कर दिया गया। लेकिन नामांकन के बाद जांच प्रक्रिया के दौरान उनका पर्चा खारिज हो गया। जबकि दिलीप सिंह ने दावा किया कि साजिस के तहत उनका पर्चा खारिज हुआ हैं। अफसरों ने सत्ता पक्ष के इशारे पर उनका पर्चा खारिज किया हैं। ऐसे में उन्होने चंदौली लोकसभा क्षेत्र में लोगों से जनसंपर्क करके मतदान का बहिष्कार करने की अपील करेंगे। उन्होने बताया कि लोकतांत्रिक देश में सभी को चुनाव लड़ने का अधिकार हैं। लेकिन अफसरों ने सत्ता पक्ष के इशारे पर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी मनमानी करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी हैं। अब ऐसे लोगों के चरित्र को जनता के सामने रखना जरूरी हैं।