Chandauli News: क्षेत्राधिकारी नौगढ़ कृष्ण मुरारी शर्मा के कुशल पर्वेक्षण में जितेन्द्र बहादुर सिंह थानाध्यक्ष थाना नौगढ़ के नेतृत्व में थाना नौगढ़ पर गठित टीम द्वारा अपराधियों के विरूद्ध की जा रही अभिसूचना संकलन की कार्यवाही के क्रम में गुरुवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान उ0नि0 रामभवन यादव मय टीम द्वारा ग्राम बोझ इट भट्टा के पास से एक नफर अभियुक्ता को 10 लीटर कच्ची अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर आबकारी अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्ता का विवरण
सविता देवी पत्नी स्नेही नि0 ग्राम बोझ थाना नौगढ जनपद चन्दौली उम्र 38 वर्ष के रूप में हुई ।
गिरफ्तारी वह बरामद की करने वाली टीम में उ0नि0 श्री रामभवन यादव चौकी प्रभारी हरियाबाध थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली,हे0का0 बृजेश पाल थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली,का प्रमोद यादव थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली,म0का0 सरिता कुशवाहा थाना नौगढ जनपद चन्दौली शामिल रहे ।