Chandauli News: चंदौली रायल तलाब प्रकरण में किसानों तथा छेत्र वासियों की बैठक बुलाई गई है।मिली जानकारी के अनुसार 26मई रविवार के दिन शाम में चार बजे से बैठक जमुनीपुर सकलडीहा में कराई जाएगी।बैठक केंद्रीय मंत्री डा महेंद्र नाथ पांडेय से इस विषय में चर्चा कर उसके संदर्भ में हल निकालने की बात की जाएगी।जानकारी देते हुए युवा कार्यकर्ता राहुल सिंह ने बताया की किसानों के लिए इस प्रकरण में कैसे लाभ मिल सके और किसानों को नुकसान से बचाए जाने आदि विषयों पर बैठक बुलाई गई है।जिसमे प्रभावित किसान सहित क्षेत्रीय जनता मौजूद रहेगी।