Home अपराध Chandauli News: तीन पिकअप में क्रूरता पूर्ण तरीके से ले जा रहे...

Chandauli News: तीन पिकअप में क्रूरता पूर्ण तरीके से ले जा रहे 34 राशि गोवंश कराये गये मुक्त

Chandauli News

Chandauli News: क्षेत्राधिकारी सदर राजेश राय के पर्यवेक्षण में थाना चन्दौली पुलिस टीम द्वारा अवैध रूप से पशुओं की तस्करी कर रहे 03 पिकअप से 34 गोवंशों को बरामद करते हुए 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
14.03.2024 को उ0नि0 रावेन्द्र सिंह मय हमराह द्वारा रात्रि गश्त के दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि कई पिकअप से प्रतिबन्धित पशुओं को वाराणसी की तरफ से सैयदराजा से होते हुए बिहार के रास्ते पण्डुआ पश्चिम बगांल परिवहन किया जा रहा है । इस सूचना पर थाना प्रभारी गगनराज सिंह मय टीम द्वारा बड़े साहब ढाबा के पास इकट्ठा होकर बड़े साहब ढाबा के सामने सर्विस लेन डायवर्जन पर बडे़ वाहनो को रोक कर जाम की स्थिति बनायी गयी। कुछ देर में 03 पिकप जाम में फंस कर रुक गयी। मौजूद पुलिस बल द्वारा सभी पिकअप वाहनों को घेराबन्दी कर पिकअप मे सवार 03 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया। बरामद तीनों पिकअप वाहनों का निरीक्षण करने पर कुल 34 गोवंश बरामद हुए। गोवंशों को क्रूरतापूर्वक पैर व गर्दन बांधकर लादा गया था।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान राजा पटेल पुत्र राम राज नि0 घमहापुर पण्डितपुर थाना रोहनिया उम्र करीब 24 वर्ष,सुनील गुप्ता पुत्र सुधाकर गुप्ता नि0 करदहा जलालपुर थाना जलालपुर उम्र करीब 30 वर्ष,अविनाश उर्फ ओमजी यादव पुत्र स्व0 रमेश चन्द्र यादव नि0 गडरियनपुरवा गांव थाना तेलियरगंज जनपद प्रयागराज के रूप में हुई। अभियुक्तों को समय 22.10 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर पशु क्रू. अधिनियम के तहत स्थानी थाना पर मुकदमा पजीकृत किया गया।
पूछताछ करने पर पकड़े गये अभियुक्तों ने बताया कि उपरोक्त गोवंश हम लोग सिरकोनी जलालपुर में बाबू साहब के ईट भट्ठे से गुलाब जो सिरकोनी का रहने वाला है व एजाज जो चांद बिहार का रहने वाला व्यक्ति के कहने पर वाराणसी,डाफी,अलीनगर,चन्दौली,सैयदराजा से बिहार प्रान्त के रास्ते पश्चिम बंगाल पण्डुआ वध हेतु ले जा रहे थे। उपरोक्त पशुओं को जनपद जौनपुर के सिरकोनी जलालपुर में खरीद कर एकत्रित करते है तथा वहा पश्चिम बंगाल के पण्डुआ तस्करी कर उँचे दामों में बिक्री करते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here