Chandauli News: इनामिंया व गैंगेस्टर एक्ट के अपराधियों के विरुद्घ चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे प्रशान्त कुमार सिंह थानाध्यक्ष धानापुर (जनपद चंदौली)की नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा गैंगेस्टर एक्ट में वांछित व 25000- 25000- रूपये के इनामिया 02 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर के द्वारा धानापुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह को सूचना मिली कि गैंगस्टर एक्ट में वांछित व इनामियां अपराधी जय प्रकाश पुत्र श्याम नारायण 42 वर्ष निवासी जीयनपुर (थाना धानापुर जनपद चंदौली)अपने साथी शेरु उर्फ पुष्पेंद्र पुत्र जयप्रकाश 22 वर्ष निवासी (जीयनपुर)गांव मैं खेत रास्ते अपने घर कुछ सामान लेने के लिए आने वाले हैं । सूचना मिलते ही धानापुर थाना अध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह अपने टीम द्वारा जीवनपुर पंचायत भवन के पास पहुंच गए । कुछ देर इंतजार करने के बाद सामने से आ रहे दो व्यक्तियों का पहचान करते हुए रोका गया । दोनों व्यक्ति पुलिस से भागने का कोशिश किये लेकिन असफल रहे ।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक चन्दौली डा0 अनिल कुमार ने बताया कि प्रचलित अभियान के क्रम में अपराधियों को आगाह किया गया कि विभिन्न अभियोग में वांछित चल रहे आरोपियों को आत्मसमर्पण के लिए निर्देशित किया गया है। ऐसा न करने पर उनके विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी करते हुए इनाम घोषित करते हुए सम्पत्ति की जब्तीकरण, कुर्की इत्यादि की कार्यवाही की जाएगी।