Home चकिया Chandauli News: चन्दौली में सोलर सिंचाई पम्प लगाने का सुनहरा मौका! 60%...

Chandauli News: चन्दौली में सोलर सिंचाई पम्प लगाने का सुनहरा मौका! 60% अनुदान के साथ 15 दिसम्बर तक बुकिंग

चन्दौली। उप कृषि निदेशक भीमसेन ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए जनपद को सोलर सिंचाई पम्पों का 430 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, लेकिन अब तक केवल 23 किसानों ने ही विभागीय पोर्टल पर बुकिंग कराई है। सरकार द्वारा 2 एच.पी., 3 एच.पी., 5 एच.पी., 7.50 एच.पी. और 10 एच.पी. क्षमता वाले सोलर सिंचाई पम्प 60 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

इन पम्पों की बुकिंग www.upagriculture.gov.in पर ऑनलाइन की जा सकती है। बुकिंग के लिए किसानों को 5,000 रुपये टोकनमनी के रूप में ऑनलाइन जमा करने होंगे। शेष 40 प्रतिशत कृषक अंश चालान या ऑनलाइन भुगतान गेटवे के माध्यम से जमा किया जा सकता है।

उप कृषि निदेशक ने बताया कि 2 एच.पी. के लिए 4 इंच, 3 एवं 5 एच.पी. के लिए 6 इंच, जबकि 7.50 एवं 10 एच.पी. पम्पों के लिए 8 इंच की स्वयं की बोरिंग अनिवार्य है। इसके साथ ही किसान का विभागीय पोर्टल पर पंजीकरण होना भी जरूरी है। पंजीकरण व बुकिंग की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर 2025 निर्धारित की गई है।

इच्छुक किसान जल्द से जल्द ऑनलाइन बुकिंग कर इस योजना का लाभ उठाएं। अधिक जानकारी के लिए किसान उप कृषि निदेशक कार्यालय, चन्दौली में संपर्क कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here