Home चंदौली Chandauli News: विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान का निरीक्षण, बीएलओ द्वारा घर-घर वितरित...

Chandauli News: विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान का निरीक्षण, बीएलओ द्वारा घर-घर वितरित किए जा रहे गणना प्रपत्र

Chandauli News: जनपद चंदौली में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) अभियान के तहत मतदाता सूची के अद्यतन कार्य को तेज गति से किया जा रहा है। इसी क्रम में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार ने आज 380-मुगलसराय विधानसभा क्षेत्र के मतदेय स्थल संख्या 29—प्राथमिक विद्यालय मवईकला और 36—प्रा० विद्यालय सहजौर का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने सुपरवाइजर, बीएलओ और संबंधित कर्मियों से घर-घर जाकर गणना प्रपत्र वितरित किए जाने एवं भरवाने की प्रक्रिया की जानकारी ली। अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप पूर्ण निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ अभियान को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए।

अपर जिलाधिकारी ने बताया कि बीएलओ द्वारा पात्र मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित कर भरवाए जा रहे हैं, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची से वंचित न रह जाए। इस विशेष पुनरीक्षण अभियान का प्रमुख उद्देश्य मतदाता सूची को सही एवं अद्यतन बनाना है, ताकि आगामी चुनावों में सभी पात्र मतदाता अपने मतदान के अधिकार का निर्वहन कर सकें।

निरीक्षण के दौरान सुपरवाइजर सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here