Home अपराध Chandauli News:नंबर प्लेट बदलकर राजस्व चोरी का खेल बेनकाब! बालू-मोरंग के अवैध...

Chandauli News:नंबर प्लेट बदलकर राजस्व चोरी का खेल बेनकाब! बालू-मोरंग के अवैध परिवहन पर बड़ी कार्रवाई

5 ट्रक सीज, 17 वाहनों पर प्रवर्तन; ओवरलोडिंग पर कसा शिकंजा, लाखों का जुर्माना

chandauli News: जनपद में अवैध खनन और ओवरलोड वाहनों के खिलाफ प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। बुधवार को जिले में गठित टास्क फोर्स ने प्रवर्तन अभियान चलाकर बालू-मोरंग के अवैध परिवहन में लगे 17 वाहनों को पकड़ा। इनमें से 5 वाहन बिना नंबर प्लेट और पूर्व के चालान लंबित होने की वजह से जब्त कर थाना सैयदराजा में एफआईआर दर्ज की गई है।

खान अधिकारी प्रदीप कुमार राज ने जानकारी देते हुए बताया कि अभियान में अपर जिलाधिकारी (वि/रा), अपर पुलिस अधीक्षक, खान विभाग के अधिकारी और स्थानीय पुलिस टीम शामिल रही। जांच के दौरान जिन वाहनों को पकड़ा गया वह अवैध खनिज परिवहन में लिप्त पाए गए। पकड़े गए वाहनों से लगभग 8.71 लाख रुपये राजस्व वसूला जा रहा है।

अधिकारी ने बताया कि पिछले 15 दिनों में भी अवैध खनन परिवहन पर सख्त कार्रवाई की गई है, जिसमें 98 वाहन पकड़े गए हैं तथा उनसे लगभग 49 लाख रुपये का राजस्व वसूला जा रहा है।

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिले में ओवरलोडिंग और अवैध खनन पर निगरानी आगे भी जारी रहेगी और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

अधिकारियों का कहना है कि अवैध खनन और ओवरलोडिंग न केवल राजस्व हानि का कारण है बल्कि सड़कों को क्षतिग्रस्त कर जनहित को नुकसान पहुंचाता है। इसलिए जिले में इस प्रकार की कार्रवाइयों को और तेज किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here