Home चकिया Chandauli news:चंदौली में पंचायत सहायकों की बहाली शुरू! 15 नवंबर तक जमा...

Chandauli news:चंदौली में पंचायत सहायकों की बहाली शुरू! 15 नवंबर तक जमा होंगे आवेदन

पंचायत राजअधिकारी

8 ब्लॉकों में पंचायत सहायक/एकाउंटेंट-कम-डाटा एंट्री ऑपरेटर के रिक्त पदों पर होगी नियुक्ति

chandauli News: जिले में पंचायत स्तर पर प्रशासनिक कार्यों को सुचारु करने के लिए पंचायत सहायक/एकाउंटेंट-कम-डेटा एंट्री ऑपरेटर के रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिले के सदर, बरहनी, नियामताबाद, सकलडीहा, चहनियां, धानापुर, चकिया और शहाबगंज ब्लॉकों में इन पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी नीरज सिन्हा ने बताया कि निदेशक पंचायती राज, उत्तर प्रदेश के निर्देशों के अनुसार भर्ती की प्रक्रिया शुरू की गई है। चयन पूरी तरह नियमों एवं निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी से अनुमोदन के बाद रिक्त पदों का विवरण तथा आवेदन पत्र का प्रारूप संबंधित ग्राम पंचायत कार्यालय, खंड विकास अधिकारी कार्यालय एवं जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में उपलब्ध है। इच्छुक अभ्यर्थी वहां से विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 15 नवंबर 2025 निर्धारित की गई है। अधिकारी ने पात्र युवाओं से समय पर आवेदन करने की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here