Home चंदौली Chandauli News:कृषि विज्ञान केंद्र चंदौली द्वारा किसानों को निःशुल्क सरसों बीज वितरण

Chandauli News:कृषि विज्ञान केंद्र चंदौली द्वारा किसानों को निःशुल्क सरसों बीज वितरण

Chandauli News: धानापुर विकासखंड के ग्राम खड़ान, अमरा, बुद्पुर एवं बभनियाव रायपुर में कृषि विज्ञान केंद्र चंदौली द्वारा तिलहन फसलें बढ़ावा देने के उद्देश्य से समूह अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन (FLD) कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के तहत किसानों को सरसों की उन्नत प्रजाति ‘गिरिराज’ का निःशुल्क बीज वितरित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र रघुवंशी ने की। उन्होंने रबी सीजन में तिलहन खेती के महत्व तथा उत्पादन वृद्धि के उद्देश्यों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की।

इस अवसर पर डॉ. चंदन सिंह ने सरसों की वैज्ञानिक खेती, उन्नत कृषि तकनीकों एवं तिलहनी फसलों में सल्फर के महत्व पर किसानों को जागरूक किया। वहीं डॉ. अमित कुमार सिंह भी कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहे।

ग्राम खड़ान में किण्वित जैविक खाद के प्रक्षेत्र का भ्रमण भी किया गया, जहाँ किसानों को जैविक खेती के लाभों से अवगत कराया गया।

कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा इस पहल का उद्देश्य तिलहन उत्पादकता में वृद्धि करना तथा किसानों को उन्नत तकनीक एवं बीज सामग्री उपलब्ध कराकर आत्मनिर्भर बनाना है।

ChatGPT can make mistakes. Check important info. See Cookie Preference

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here