Home अपराध चंदौली के LIU इंस्पेक्टर के ऊपर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज,महिला के...

चंदौली के LIU इंस्पेक्टर के ऊपर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज,महिला के साथ अश्लील अभद्र व्यवहार व घूस लेने का आरोप

चंदौली। जनपद के एलआईयू इंस्पेक्टर अभितोष त्रिपाठी के ऊपर मंडुआडीह थाना में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है आपको बता दें कि चंदौली में तैनात एलआईयू विभाग में तैनात दरोगा रमेश चंद्र चौधरी की पत्नी सीमा चौबे ने मंडुवाडीह थाना में तहरीर दिया की चंदौली जिले में तैनात एलआईयू इंस्पेक्टर अभितोष त्रिपाठी मेरे पति एलआईयू में तैनात दरोगा रमेश चंद्र चौबे से पासपोर्ट वेरीफिकेशन के नाम पर नाम पर नाजायज पैसा मांगने का दबाव बना रहा था, जिसका पूरा साक्ष्य मेरे पति के पास मौजूद है,इसी वजह से अभितोष त्रिपाठी अपने लगभग 7 से 8 गुंडों के साथ शिवदासपुर स्थित आवास पर आ धमके तथा मकान को चारों तरफ से घेर लिया एवं घर के अंदर में अपने साथ लाए अज्ञात गुंडों के साथ ताका झांकी करने लगे, जब मेरे पति ड्यूटी कर घर वापस आए तो मेरे पति के साथ सभी घर के अंदर घुस गए,जबकि सारा कृत्य सीसीटीवी कैमरे में कैद है, महिला ने आरोप लगाया है कि मेरे पति रमेश चंद्र चौबे से पासपोर्ट बनवाने के नाम पर लिए गए पैसे का बने वीडियो को तत्काल डिलीट करने का दबाव बनाने लगे, तभी मेरे पति ने कहा कि जबरदस्ती घर में घुसकर वीडियो मिटवाना अच्छी बात नहीं है, इस बात पर एलआईयू इंस्पेक्टर अभितोष त्रिपाठी ने मुझे और मेरे पति को धमकाने लगा कि तुम्हारे पास एक ही पुत्र है मैं इसे किसी झूठे मुकदमे में फंसा कर जेल भिजवा सकता हूं, और तुम्हारे पति की भी नौकरी छीन सकता हूं,महिला ने आरोप लगाया है कि एलआईयू इंस्पेक्टर ने मेरे पति और पुत्र की हत्या करने की भी धमकी दिया है, वही साक्ष्य मिटाने के लिए मेरी मोबाइल छीनने का एलआईयू इंस्पेक्टर ने प्रयास किया हाथ पकड़कर अश्लील हरकत करते हुए मुझे बहुत जोर से धक्का दिया, धक्के की वजह से चोट भी आई है, इसके बाद एलआईयू इंस्पेक्टर ने गंदी-गंदी अश्लील एवं अभद्र गालियां दी और मोबाइल को छीन लिया,दबाव बनाकर मेरी मोबाइल का पासवर्ड लिया, पीड़ित सीमा चौबे ने एलआईयू इंस्पेक्टर अभितोष त्रिपाठी के उपर और भी कई गंभीर आरोप लगाया है, फिलहाल एलआईयू इंस्पेक्टर के विरोध गंभीर धाराओं 147, 452,323,504,506,201 में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, मुकदमा दर्ज होते ही एलआईयू विभाग में खलबली मच गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here