चहनियां। ब्लॉक स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय गुरेरा में किया गया । विद्यालय के व्यायाम शिक्षक सत्येंद्र सिंह बब्बू ने प्रतियोगिता का उद्घाटन फीता काटकर किया। मुख्य अतिथि राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक वीरेंद्र सिंह यादव तथा ब्लॉक व्यायाम शिक्षक प्रवीण कुमार त्रिपाठी ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए दोनों टीमों के खिलाड़ियों को खेलने का अवसर दिया । व्यायाम शिक्षक गौतम लाल के निर्देशन में कंपोजिट विद्यालय हृदयपुर तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय गुरेरा की टीमों ने तीन सीधे सेटों में मुकाबला किया । जो दोनो टीमो के बीच कांटे का टक्कर रहा । जिसमें कंपोजिट विद्यालय हृदयपुर की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय गुरेरा की टीम को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ । प्रधानाध्यापक राकेश गुप्ता ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि खेल को खेल भावना के साथ खेलना चाहिए । यही बच्चे आगे जिले में, प्रदेश में तथा देश में, अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित करेंगे । पूर्व माध्यमिक विद्यालय गुरेरा के व्यायाम शिक्षक सत्येंद्र सिंह बब्बू तथा वीरेंद्र सिंह यादव ने खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया और उन्हें शुभकामनाएं दी। इस उपलब्धि पर कंपोजिट विद्यालय हृदयपुर के शिक्षक नंद कुमार शर्मा, बृजेश कुमार मिश्रा सहित सभी शिक्षकों ने बच्चों को शुभकामनाएं और बधाई दी ।