सकलडीहा।थाना अंतर्गत मनियारपुर गांव निवासी भाजपा बूथ अध्यक्ष लकी तिवारी के भाई आशुतोष तिवारी को पिछले शुक्रवार को दबंगों ने लाठी डंडे से पीट कर घायल कर दिया अब पूरे परिवार को दे रहे हैं धमकी। भाजपा बूथ अध्यक्ष लकी तिवारी ने बताया कि पिछले शुक्रवार को रैपुरा गांव के कल्लू यादव व एक अज्ञात व्यक्ति ने शाम के समय लाठी डंडे से पीटकर मेरे भाई को घायल कर दिया जिससे भाई आशुतोष तिवारी का दोनों हाथ टूट गया एक हाथ की हड्डी जादा फ्रैक्चर होने के कारण डाक्टरों ने एक हाथ का ऑपरेशन करने की बात कही है।और पूरे शरीर में चोटें आई जिसके बाद हम लोगों ने सकलडीहा थाने पर तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत करने के लिए कहा। इसके संदर्भ में एनसीआर दर्ज की गई और मेडिकल कराया गया। लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है और मनबढ़ लोगों के द्वारा आए दिन पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी दी जा रही है जिससे पूरा परिवार डर के माहौल में जी रहा है। लकी तिवारी ने प्रशासन से जल्द विपक्षियों पर कठोर कार्यवाही करने की मांग की है और कहा है कि उन्हें सुरक्षा दी जाए।