चहनियां। सर्वानन्दपुर स्थित पशु आश्रय स्थल पर मंगलवार को खण्ड विकास अधिकारी दिब्या ओझा ने निरीक्षण किया । वहां पशु चारा, पशुओं के दवा, साफ सफाई, पानी की सुविधा आदि का निरीक्षण किया । वही आवश्यक दिशा निर्देश भी दी।सर्वानन्दपुर स्थित पशु आश्रय केंद्र स्थल का निरीक्षण करते हुए खण्ड विकास अधिकारी दिव्या ओझा ने सर्वप्रथम पशुओं के चारे पर विशेष ध्यान दिया । उसके बाद पानी टँकी से पानी की ब्यवस्था देखी । स्टोर रूम में रखी एक एक दवाइयों का निरीक्षण किया । विशेष तौर पर साफ सफाई पर विशेष ध्यान देते हुए सफाई कर्मियों के बारे में पूछताछ कर यहां प्रतिदिन उपस्थित रहने के बारे में पूछा । यहाँ ब्यवस्था सन्तोष जनक देख संतुष्ट हुई । उसके बाद हर पशुओं को अपने हांथ से गुड़ खिलाया । वहां मौजूद कर्मी को साफ सफाई रखने का निर्देश दिया । इस दौरान कहा कि पशु आश्रय स्थल के चारो तरफ पौधरोपण किया जायेगा । इसके जल्द ही विभाग के लोग कार्य शुरू करेंगे । यहां जो भी कमी होगी पूर्ण किया जायेगा ।






