Home चंदौली पशु आश्रय स्थल का बीडीओ ने किया निरीक्षण

पशु आश्रय स्थल का बीडीओ ने किया निरीक्षण

चहनियां। सर्वानन्दपुर स्थित पशु आश्रय स्थल पर मंगलवार को खण्ड विकास अधिकारी दिब्या ओझा ने निरीक्षण किया । वहां पशु चारा, पशुओं के दवा, साफ सफाई, पानी की सुविधा आदि का निरीक्षण किया । वही आवश्यक दिशा निर्देश भी दी।सर्वानन्दपुर स्थित पशु आश्रय केंद्र स्थल का निरीक्षण करते हुए खण्ड विकास अधिकारी दिव्या ओझा ने सर्वप्रथम पशुओं के चारे पर विशेष ध्यान दिया । उसके बाद पानी टँकी से पानी की ब्यवस्था देखी । स्टोर रूम में रखी एक एक दवाइयों का निरीक्षण किया । विशेष तौर पर साफ सफाई पर विशेष ध्यान देते हुए सफाई कर्मियों के बारे में पूछताछ कर यहां प्रतिदिन उपस्थित रहने के बारे में पूछा । यहाँ ब्यवस्था सन्तोष जनक देख संतुष्ट हुई । उसके बाद हर पशुओं को अपने हांथ से गुड़ खिलाया । वहां मौजूद कर्मी को साफ सफाई रखने का निर्देश दिया । इस दौरान कहा कि पशु आश्रय स्थल के चारो तरफ पौधरोपण किया जायेगा । इसके जल्द ही विभाग के लोग कार्य शुरू करेंगे । यहां जो भी कमी होगी पूर्ण किया जायेगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here