1219 POSTS
मेरा नाम – रूद्र पाठक है मैंने 2017 में पत्रकारिता से स्नातकोत्तर (एम जे एमसी) की शिक्षा हासिल की। शुरू से ही मेरी रुचि रचनात्मक और सामाजिक उत्थान के प्रति प्रयासों के लिए रही है, एमजेएमसी पास करने के बाद मैंने विभिन्न समाचार पत्रों,न्यूज़ पोर्टल,और टेलीविजन न्यूज़ के माध्यम से जुड़ के समाज सेवा करता रहा, लोकतंत्र में शोषित वंचित लोगों के अधिकारों के संरक्षण में अपना योगदान देने तथा लोकतंत्र की परिकल्पना में हर संभव सहयोग करने के विचार से मै कार्य करता रहा..!!