Home चंदौली यज्ञ स्थल पर जाने वाले मार्ग पर गढ्ढा व कीचड़ से आक्रोश

यज्ञ स्थल पर जाने वाले मार्ग पर गढ्ढा व कीचड़ से आक्रोश

24 से 28 अक्टूबर को महड़ौरी देवी मंदिर के पास होगा महायज्ञ

महायज्ञ स्थल पर मुख्यमंत्री का भी है संभावित कार्यक्रम

चहनियां। क्षेत्र के कांवर स्थित गांव में महड़ौरी देवी सिद्धपीठ परिसर में लक्ष्मी नारायण महायज्ञ होने जा रहा है । जिसमे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी कार्यक्रम है । आयोजको द्वारा लगातार तैयारियां जोरों पर चल रही है किंतु लोक निर्माण विभाग सुस्त पड़ा है । श्रद्धालु कीचड़युक्त मार्ग पर आने जाने को विवश है । कांवर स्थित गांव में सिद्धपीठ महड़ौरी देवी मंदिर परिसर में 24 से 28 अक्टूबर तक लक्ष्मी नारायण महायज्ञ चलेगा । 4 जुलाई से अयोध्या के पीठाधीश्वर रामानुजाचार्य स्वामी विद्या भास्कर जी महाराज द्वारा श्रीमद भागवत कथा का आयोजन चल रहा है । जिसमे देश के कोने कोने से सन्त महात्मा के अलावा लाखो को भीड़ लगेगी । महायज्ञ में मुख्यमंत्री का भी कार्यक्रम है।आयोजक प्रतिनिधि मंडल व प्रधानपति गृजेश सिंह द्वारा तैयारिया जोरो पर चल रही है । किन्तु गांव में जाने वाला मार्ग कही गिट्टी डालकर महीनों पहले छोड़ दिया गया था तो कही मार्ग पर कीचड़ है । प्रबचन सुनने वाले आने जाने वाले शृद्धालुओ को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है । प्रधानपति गृजेश सिंह ने बताया कि गांव में आने के लिए चहनियां से पीडियूनगर मार्ग से होकर आना होगा । किन्तु नाही पीडियूनगर मार्ग ठीक है और नाही गांव में महायज्ञ स्थल पर जाने के लिए । विभागीय अधिकारी सुस्त पड़े है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here